Bigg Boss 16: नॉमिनेट होने के बाद सुम्बुल पर भड़की प्रियंका चौधरी, कहा- तुम अपने दिमाग से कचड़ा निकालो

Bigg Boss 16: नॉमिनेट होने के बाद सुम्बुल पर भड़की प्रियंका चौधरी, कहा- तुम अपने दिमाग से कचड़ा निकालो

बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के लेटेस्ट एपिसोड में नॉमिनेशन्स ने एक बार फिर से प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chowdhary) को हिलाकर रख दिया है। नॉमिनेट होने के बाद प्रियंका चौधरी (Priyanka Chowdhary), सुम्बुल तौकीर खान (Sumbul Touqueer Khan) पर भड़कते हुए नज़र आती है।

जैसा की आप जानते है कि बिग बॉस का पूरा खेल कैप्टेंसी (Captaincy) और नॉमिनेशन्स (Nominations) का है, इन टास्क्स के दौरान ऐसा जबरदस्त खेल-खेला जाता है जिसे देख सभी हैरान रह जाते है। कई बार यह खेल या मजाक इतना नीचे गिर जाता है कि दर्शकों की बर्दाश्त से बाहर हो जाता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है।

आपको बता दें, बिग बॉस 16 के लेटेस्ट एपिसोड में निम्रत कौर आहलूवालिया (Nimrat Kaur Ahluwalia) के साथ सुम्बुल तौकीर ने भी प्रियंका चौधरी को इस हफ्ते नॉमिनेशन में डाला है। नॉमिनेट होने के बाद प्रियंका सुम्बुल पर भड़क जाती और कहती हैं- 'तुम्हारी जो पूरे दिन एक्टिंग चलती है, वो भी दिखता है।'

सुम्बुल प्रियंका को पलटकर जवाब देती है की तभी प्रियंका कहती है, 'तुम अपने दिमाग का कचड़ा निकालो। तुम्हारे मगरमच्छ के आंसू जो हैं वो बहुत अच्छे लगते हैं। ऐसा लगता है अब रोएगी, क्योंकि पता है कि रोने का टैलेंट है...' नॉमिनेट होने के बाद प्रियंका चौधरी अपने दोस्तों के साथ बैठती हैं।

प्रियंका चौधरी ने सीरियल 'इमली' से जोड़ते हुए सुम्बुल तौकीर का भद्दा मजाक बनाया। वह सुम्बुल का मजाक उड़ाते हुए कहती हैं, 'वह इमली का पैकेट पकड़े, इधर-उधर घूमती रोती नजर आएगी।'